सहकार भारती अमृतसर के प्रधान राजेश सूर जी कि अध्यक्षता में सहकार भारती ने 40 वें स्थापना दिवस बलराम दास बावा जी से ज्योति प्रज्वलित करवाकर शुरू करवाया। श्री लक्ष्मी नारायण आयुर्वेदिक कॉलेज़ में संगठन मंत्री पंजाब की प्ररेणा से एक टी सी सोसाईटी खोली गई और यह सोसाईटी समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को कर्ज देंगी। धरमवीर धवन जी ने बताया स्वयं सहायता समूह पंजाब प्रमुख डी पी गुप्ता जी ने सहकार भारती भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में काम करती है उस कार्ययोजना के बारे में बताया पूर्व डी आर बलराम दास बावा जी ने बताया सरकार कोआपरेटिव क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिये क्या-क्या सहयोग करती है ।

विशेष तौर पर सचिव पंजाब रमन कुमार जी भी पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमृतसर राजेन्द्र सिंह ने किया इस प्रोग्राम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोगो ने हिस्सा लिया श्रीमती पुनम अरोड़ा, वीना शर्मा, प्रीती कुमारी, लता शर्मा,शितल, दिनेश महाजन, यशदेव जी,रमनजी, अश्वनीकुमार, मनप्रीत सिंह, प्रमोद महाजन, सुनिल वर्मा, रमेश प्रसाद, कंवलजीत, कुलदीप सिंह लड्डू, प्रदीपकुमार, रमन भसीन, नवदीप, गगन देवगन, चन्द्रकान्त, सुरजीत सिंह, खुशालासिह, सुनिल वर्मा, दीपक नन्दा, कमल कुंद्रा, अमित कुमार कैशियर, अन्य मेंबर्स भी मौजूद थे।